Breaking

जिओ को टक्कर देने को एयरटेल ने लांच की अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस

जिओ की वोएलटीई सर्विस के बाद अब  देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी अब अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस लेकर आ गई है।

एयरटेल की 4जी वोएलटीई सर्विस आने वाले सप्ताह से शुरू हो जाएगी और एयरटेल भी उसी तकनीक पर वोएलटीई सेवा जारी करेगी जिसपर ​रिलायंस जियो अपनी 4जी वोएलटीई चलाती है। एयरटेल अपनी इस सर्विस की शुरूआत सबसे पहले मुबंई शहर से करेगी जिसके बाद कलकत्ता मैं यह 4जी वोएलटीई सर्विस लॉन्च होगी।

Airtel VoLTE Banner

रिपार्ट्स के अनुसार एयरटेल तकरीबन एक माह तक देश के बड़े शहरों में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस का ट्रायल लेगी तथा एक ही नेटवर्क पर इंटरनेट डाटा तथा वॉयस ओवर कॉलिंग का गहन ​परीक्षण कर अपने यूजर्स को फास्ट तथा क्लियर सर्विस देगी।

No comments:

Post a Comment