Breaking

SAMSUNG GALAXY NOTE 8 LAUNCH WITH 8GB RAM

सैमसंग हमेसा से सुर्कियो मैं रहता फ़िलहाल सैमसंग अपने आने वाले गैलेक्सी नोट 8 को लेकर सुर्कियो मैं हैं और ये फ़ोन 23 अगस्त को लांच होगा इसंमें 6GB के रेम होगी पर अब कुछ नए लीक्स के आधार इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच होने की उम्मीद हैं और इस एडिसन का ऐंपरर एडिशन का नाम दिया गया हैं  और फोन के साथ स्टार वार्स के रेफरेंस भी दिए जाने की संभावना है

अब गैलेक्सी नोट 8 ऐंपरर एडिशन में 8 जीबी+256 जीबी स्टोरेज होने का खुलासा सबसे पहले वीबो पर @ice ने किया इस वेरिएंट के दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध कराए जाने की ख़बरें हैं और लीक के अनुसार ये फोन ब्लैक ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट मैं लांच होगा और ब्लू कलर वेरिएंट को डीप ब्लू कलर नाम से पेश किया जा सकता है
सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन में गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की तरह एक नियर बेज़ल-लेस डिज़ाइन होने की उम्मीद है गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 के थोड़े बड़े डिस्प्ले के साथ एक ज़्यादा चौकोर फ्रेम के साथ आने की उम्मीद है फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जो 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर और हर लेंस के लिए इंडिपेंडेट ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) से लैस होगा कैमरे के पास रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा
एक लीक के मुताबिक लॉन्च के दो दिन बाद फोन को ऑस्ट्रेलिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसी लीक मैं एक साल का  "Screen Assure Offer" का ज़िक्र है इस फ़ोन को सैमसंग के ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर के अलावा, वोडाफोन, वर्जिन मोबाइल, बिंग ली समेत कई दूसरे जगह पर बिक्री के लिए उपलब्द करआया जाएगा 

No comments:

Post a Comment