वोडाफ़ोन ने स्टूडेंट्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए डेल्ही एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए एक प्लान लांच किया हैं जिसका नाम वोडाफोन कैंपस सर्ववाइवल किट रखा गया हैं इसकी कीमत 445 रूपए रखी गयी हैं यह प्लान सिर्फ नये कनेक्शनों के लिए है वोडाफोन कैंपस सर्ववाइवल किट का मूल्य 445 रुपये है इसके तहत 84 दिनों के लिए स्टूडेंट्स को असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन एक जीबी 3 जी/4 जी डेटा, रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा उसके बाद 352 रुपये का शुल्क लगेगा और उपरोक्त लाभ मिलते रहेंगे वोडाफोन इंडिया दिल्ली सर्किल के कारोबारी प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा सर्ववाइवल किट 445 रुपये में है उसमें ओला, जोमाटो और अन्य रियायती बुकलेट है वह 84 दिनों के लिए वैध है 84 दिन बाद 352 रुपये में रिचार्ज होगा और समान सुविधाएं होंगी
इससे पहले पिछले हफ्ते भी वोडाफ़ोन ने २44 रूपए प्लान लांच किया जो की सिर्फ नए ग्राहकों के लिए हैं इस प्लान मैं आपको 70 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB 4G डाटा रोज़ मिलेगा और वोडाफ़ोन टू वोडाफ़ोन अनलिमिटेड कालिंग मिलेगीं पर ये प्लान केवल 4G हैंडसेट और 4G सिम पर मान्य और इस प्लान मैं आपको वोडाफ़ोन से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल नही मिलेंगी
इससे पहले पिछले हफ्ते भी वोडाफ़ोन ने २44 रूपए प्लान लांच किया जो की सिर्फ नए ग्राहकों के लिए हैं इस प्लान मैं आपको 70 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB 4G डाटा रोज़ मिलेगा और वोडाफ़ोन टू वोडाफ़ोन अनलिमिटेड कालिंग मिलेगीं पर ये प्लान केवल 4G हैंडसेट और 4G सिम पर मान्य और इस प्लान मैं आपको वोडाफ़ोन से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल नही मिलेंगी
If You Like This Take 5 Seconds To Share It
No comments:
Post a Comment