Breaking

12 सितंबर को लॉन्च होगा सैमसंग का ये हाईएण्ड स्मार्टफोन -> गैलेक्सी नोट 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 12 सितंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे इंडिया मैं लांच किया जाएगा। सैमसंग द्वारा भेजे गए मीडिया ईन्वाइट में बेज़ल लैस गैलेक्सी नोट 8 की ईमेज के साथ ही भारतीय परिधानों में लोगों को समूह को हाथ जोड़कर स्वागत करते हुए स्कैच कार्टून के रूप में दिखाया गया है।

और यदि आपको याद हो तो इसी दिन एप्पल भी आईफोन की दसवीं सालगिरह मनाते हुए ​वैश्विक स्तर पर अपना अगला आईफोन लांच करेगी।
12 सितंबर को लॉन्च होने के बाद गैलेक्सी नोट 8 ➡ 25 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन ➡➡
ये फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करता है। और इस फ़ोन को 2960×1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की क्वॉडएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फ़ोन मैं आपको एंड्राइड 7.1.1 नुगट देखने को मिलेगा, तथा माना जा रहा है कि सैमसंग भारत में इसे एक्सनॉस प्रोसेसर पर पेश ​करेगी। आईपी68 रेटिड इस फोन में वायरलैस चार्जिंग के साथ 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। भारत में गैलेक्सी नोट 8 को 6जीबी रैम के साथ 64जीबी या 128जीबी वैरिएंट मैं लांच किया जा सकता हैं।
कैमरा ➡➡
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 12-12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमर दिए गए है, सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं।

No comments:

Post a Comment