Breaking

मीज़ु अब लांच करेगी अपने डिवाईस एम5 नोट का नेक्स्ट वर्ज़न एम6 नोट लॉन्च

स्मार्टफोन कंपनी मीज़ु अब अपने डिवाईस एम5 नोट का नेक्स्ट वर्ज़न एम6 नोट पेश करने जा रही है।
यह फोन 23 अगस्त को चीनी मार्केट के माध्यम से वैश्विक बाजार में कदम रखेगा। माना जा रहा है कि मीज़ु एम6 नोट की शुरूआती कीमत 899 चीनी युआन यानि तकरीबन 8,590 रुपये होगी तथा यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
के अनुसार मीज़ु एम6 नोट को 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड होगा। यह फोन फ्लैम 6.0 ओएस आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया जा सकता है जो माली-टी880 जीपीयू के साथ 2.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी25 चिपसेट पर काम करेगा।

कंपनी की ओर से इसे 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज पर पेश​ किया जा सकता है तथ फोन की स्टोरेज़ को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार यह फोन डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट करेगा तथा फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी वोएलटीई समेत बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
इस लीक के मुताबिक मीज़ु एम6 नोट का 3जीबी रैम वेरिंएट जहां भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 8,590 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है वहीं इसके 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत तकरीबन 1,599 युआन (15,280 रुपये) हो सकती है। इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

SOURCE :-- 91mobiles.com

No comments:

Post a Comment