Breaking

जियो की टक्कर में इंटेक्स ने लॉन्च किया 700-1,500 रुपये के बीच मैं फीचर फोन

इंटेक्स द्वारा पेश की गई ‘नवरत्न‘ सीरीज़ में कुल 9 स्मार्ट फीचर फोन शामिल है इनमें 8 2जी फीचर फोन हैं जबकि 1 4जी फोन होगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि दिवाली तक ये फोन भारत में उपलब्ध होंगे कंपनी की ओर से इन सभी फोन्स को 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये के भीतर रखा गया है। जो इस 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। आईये नज़र डालते है इन सस्ते स्मार्ट फीचर्स फोन पर 


टर्बो प्लस 4जी

यह ही केवल एक फ़ोन हैं जो की 4G कनेक्टिविटी के साथ आता हैं ये फ़ोन 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिसप्ले से लैस है। यह फोन भी जियोफोन की तरह डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ काईओएस सिस्टम पर रन करेगा
फोन में 512एमबी की रैम के साथ 4जीबी की मैमोरी देखने को मिलेगी जिसे 32जीबी तक बढाया जा सकता हैं 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए फ्रंट वीजीए कैमरा भी दिया गया है इस फ़ोन मैं आपको 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इको सीरीज़
इको 102 प्लस 
इस फ़ोन वायरलैस एफएम और आच्छे कैमरे के साथ 800एमएएच की बैटरी दी गई है। तथा यह फोन करंसी चैक फीचर से लैस है
इको 106 प्लस 
इस फ़ोन मैं भी वायरलैस एफएम और कैमरा दिया गया है तथा 1,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की मैमोरी को एसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकेगा
इको सेल्फी में फ्लैश के साथ फ्रंट और कैमरा दिया गया है। इको सीरीज़ के अन्य फीचर्स के साथ ही इसमें 1,800एमएएच की बैटरी दी गई है
टर्बो सीरीज़
टर्बो शाईन 
इस फ़ोन मैं 1400 एम्ऐएच की बैटरी दी गयी हैं और ये 22 भारतीय बषाओ को सपोर्ट करता हैं

टर्बो सेल्फी 18 
इस फ़ोन मैं इंटेक्स ने फ्लैश के साथ रियर और फ्रंट कैमर दिया है। यह फोन 1,800एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है
अल्ट्रा सीरीज
अल्ट्रा 2400प्लस मॉडल 
ये फ़ोन 2.4-इंच की डिसप्ले से लैस है। इसमें फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की स्टोरेज को 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अल्ट्रा सेल्फी मॉडल 
इस फ़ोन मैं 2.8-इंच की डिसप्ले से लैस है तथा रियर व फ्रंट कैमरे के साथ ही इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
लॉयन जी10
इंटेक्स का यह फोन 2.4-इंच की डिसप्ले पर पेश किया गया है। बेहतरीन कैमरे के साथ ही यह 1,450एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है तथा फोन की मैमोरी को 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment