Breaking

एलजी के स्मार्टफ़ोन वी30 की लांच से पहले स्पेसिफिकेशन हुई लीक

एलजी के ब्रांड न्यू स्मार्टफ़ोन वी30 के लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है। जिसमे फोन के डिजाईन व डिसप्ले के बारे में बताया गया है। जानकारी के अनुसार यह फोन कर्व्ड ऐज़ वाले पीओएलईडी प्लास्टिक ओएलईडी डिस्प्ले पैनल पर पेश किया जाएगा, पीओएलईडी पैनल का मतलब है कि एलजी अपने फोन स्क्रीन को अनब्रेकेबल बनाना चाह रही है

इसे भी पड़े →→  अब एलजी के फ़ोन मैं आयेंगी प्लास्टिक से बनी डिस्प्ले



यह फोन आईएफए 2017 में 31 तारीख को पेश किया जाएगा।

इस फ़ोन मैं 2:1 फुलविज़न वाली 6-इंच की क्यूएचडीप्लस स्क्रीन होगी जो 1440×2880 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी फोन के उपरी हिस्से पर 20​प्रतिशत तथा नीचले हिस्से पर 50प्रतिशत तक बेज़ल देखने को मिलेंगे
लीक्स के अनुसार फोन में 4जीबी व 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी ​दी जा सकती है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन करेगा तथा एलजी वी30 में डुअल कैमरा सेटअप के साथ वायरलैस चार्जिंग तकनीक पर 3,300एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment