Breaking

अब एलजी के फ़ोन मैं आयेंगी प्लास्टिक से बनी डिस्प्ले

जल्द ही एलजी जल्द ही अपने यूजर्स के समक्ष पीओएलईडी अर्थात् प्लास्टिक ओएलईडी डिसप्ले से लैस स्मार्टफोन लाने वाली है जो आम स्मार्टफोन्स की डिसप्ले के काफी अलग और एडवांस होगी
एलजी अपनी पोएलईडी डिसप्ले पर काम कर रही है
  इसे भी पड़े →→ नोकिया 3310 का होगा 3G वेरिएंट लांच

और जल्द ही इससे लैस स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह डिसप्ले प्लास्टिक मैटेरियल पर बनी होगी जिससे फोन की स्क्रीन टूटने या स्क्रैच पड़ने जैसी समस्याओं के निजात मिलेगी।
Android Authority के अनुसार एलजी की पीओएलईडी डिसप्ले 1080पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ क्वॉडएचडी होगी यह डिसप्ले कलर ब्राईटनेस और कान्ट्रैस्ट की बेहतरीन क्वालिटी के साथ ही एचडीआर प्लेबैक सपोर्ट करने में सक्षम होगी प्लास्टिक होने के चलते यह डिसप्ले अन्य ग्लास डिसप्ले से काफी पतली होगी जिससे स्मार्टफोन का साईज़ की स्लिक होगा

  इसे भी पड़े →→ जिओ का फ़ोन होगा सिंगल सिम से लेस

कंपनी इस तकनीक को इसी साल बाज़ार मैं उतारेगी

No comments:

Post a Comment