Breaking

शाओमी मी6 सी 6GB रेम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ जल्द ही हो सकता हैं लांच

शाओमी अब जल्द ही अपने सुपरहिट स्मार्टफोन मी6 के एक और वर्ज़न को मी6 सी नाम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट पर देखा गया है, जहां यह एक रेंडर ईमेज और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है.

वेईबो के अनुसार शाओमी मी6 सी कंपनी के ही प्रोसेसर सर्ज़ एस2 प्रोसेसर पर रन करेगा। यह चिपसेट 2.2गीगाहर्ट्ज़ ए73 और 1.8गीगाहर्ट्ज़ ए53 के साथ 16-एनएम का ओक्टा-कोर प्रोसेसर होगा

लीक के आधार पर इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी तथा 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले एक और वेरिएंट में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है,

वहीं ग्राफिक्स के लिए शाओमी के इस होममेड प्रोसेसर में माली-जी71एमपी12 जीपीयू भी उपलब्ध होगा, जो गेमिंग और वीडियो-ईमेज़ क्वालिटी को बेहतर बनाएगा

शाओमी मी6 सी के 4जीबी/64जीबी वेरिएंट की कीमत तकरीबन 18,900 रूपए और 6जीबी/128जीबी वेरिएंट की कीमत तकरीबन 23,699 रूपए हो सकती हैं..

No comments:

Post a Comment