Breaking

बीएसएनएल ने लॉन्च किया 429 रुपये का नया प्लान वो भी 90 दिन की वैधता के साथ, जाने और क्या है इस प्लान मैं ख़ास

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक नया वॉयस और डेटा प्लान पेश किया है। जिसकी वैधता 90 दिनों की होगी।

       Amazon Best Buy Mobiles


कंपनी ने कल मंगलवार को इस प्लान को लांच किया हैं इस प्लान की कीमत 429-/रुपये रखी गयी हैं। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस (लोकल/एसटीडी) कॉल मिलती है। इसके अलावा 90 दिनों तक 90 जीबी डेटा (1 जीबी प्रतिदिन) का ऑफर है। ये प्लान केरल सर्किल मैं उपलब्ध नही हैं।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आर.के. मित्तल ने कहा, वॉयस और डेटा प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है, यानी हर महीने आपको 143 रुपये प्रति महीने की प्रभावी कीमत होगी। बाज़ार में मौज़ूद यह अभी तक का सबसे किफ़ायती प्लान है।

No comments:

Post a Comment