Breaking

Nokia 105 OR 130 Launch

नोकिया पर मालिकाना हक़ रखने वाली एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को दो नए नोकिया फ़ीचर फोन नोकिया 105 (2017) और नोकिया 130 (2017) लॉन्च कर दिए दोनों ही फ़ोन की बिक्री 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी ये दोनों ही फ़ोन सिंगल सिम और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लांच होंगे


नोकिया 105 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

नोकिया के इस नए फ़ीचर फोन में 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। इस फ़ोन में आपको 800mah की बत्तरी(battary) मिलेगी जो की आपको 15 घंटे का टॉकटाइम और 1 महीने का स्टैंडबय देगी कंपनी का कहना है कि फोन में 500 टेक्स्ट मैसेज और 2,000 कॉन्टेक्ट सेव किये जा सकते हैं।

                           Samsung Galaxy C10 Launch With Dual Rear Camera

फोन नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है। फोन में 4 एमबी रैम व स्टोरेज है। ओर इस फोन को चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी केबल (2.0) के जरिए चार्ज किया जा सकता है। फोन में एक स्टैंडर्ड हेडफोन जैक है। फोन में स्नेक शेंज़िया जैसे कुछ गेम पहले से इंस्टॉल आते हैं। यह फोन सिंगल व डुअल सिम वेरिएंट में मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 112.0 x 49.5 x 14.4 मिलीमीटर और वज़न 73 ग्राम है। और फ़ोन में FM रेडियो भी है

नोकिया 130 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

इस फोन में भी 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है।  इस फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर आपको 11.5 घंटे का विडियो प्ले बेक तथा 44 घंटे का FM रेडियो प्लेबैक मिलेगा
नोकिया 130 से हेडसेट या स्पीकर के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है यह फोन भी नोकिया 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है। इस फोन का डाइमेंशन 111.5x48.4x14.2 मिलीमीटर है। फ़ोन से आप बढ़िया पिक्चर कैप्चर कर सकते है और विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है 

No comments:

Post a Comment