Breaking

mAADHAR App Launch

भारत देश को डिजिटल बनाने की मुहिम में अब एक नया ऐप 'mAadhaar'(एक मोबाइल इंटरफेस) लॉन्च किया गया है। इस ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIADI) ने डेवलेप किया है। इस ऐप में जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, और पता के साथ-साथ यूज़र का फोटोग्राफ होगा। इसके अलावा यह एक आधार नंबर से लिंक होगा। एमआधार ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र के लिए ही उपलब्ध है।



 वो भी सिर्फ बीटा वेर्जन में आधार के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया, #mAadhaar लोन्च अब अपने आधार को मोबाइल पर रखें यूआईडीएआई(UIDAI) का नया एंड्रॉयड ऐप अब गूगल प्ले पर उपलब्ध है। हालांकि, अभी यह ऐप बीटा वर्ज़न में है और कुछ अपडेट मिलने के बाद कुछ सर्विस मिलनी शुरू होंगी।

यह ऐप एक बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग फ़ीचर के साथ आता है जिससे निज़ी डेटा को सुरक्षित रखा जा सके एक बार यूज़र द्वारा लॉक इनेबल करने पर, ऐप तब तक लॉक ही रहता है जब तक कि यूज़र इसे अनलॉक ना करे इस ऐप में एक 'ओटीपी जेनरेशन' (वन टाइम पासवर्ड) प्रक्रिया है

                             जानें क्या है कैशे मैमोरी और क्या हैं इसके फायदे व नुकसान

यूज़र अपनी प्रोफ़ाइल को भी अपडेट कर सकते हैं प्रोफाइल अपडेट करने से पहले यूजर को एक रिक्वेस्ट डालनी होगी एमआधार ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टरड होना चाइए अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको अपने पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर करा सकते है

और आपको बता दे 1 जुलाई से इन्काम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आपको अपना आधार कार्ड भी पेन कार्ड से लिंक करवाना होगा 

No comments:

Post a Comment