Breaking

Samsung Galaxy C10 Launch With Dual Rear Camera

पिछले कई माह से सैमसंग के डुअल कैमरे वाले फोन का जिक्र हो रहा है। पहले खबर थी कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 कंपनी का पहला फोन होगा ​जो दोहरे कैमरे से लैस होगा लेकिन बाद में खबर आई कि कंपनी सबसे पहले गैलेक्सी सी10 को पेश करने वाली है जो डुअल कैमरा फीचर से लैस होगा।
इस फोन के बारे में अब तक कई खबरें आ चुकी हैं वहीं आज एक नया लीक आया है जिसमें गैलेक्सी सी10 को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।सैमसंग गैलेक्सी सी10 के इस तस्वीर को एक चीनी ट्विटर हैंडल से लीक किया गया है जिसे सबसे पहले सैममोबाइल ने कवर किया है। फोन रियर डुअल कैमरा है तो एक के बाद एक नीचे ही ओर दिया गया है जबकि फ्लैश लाइट कैमरे के बगल में दिया गया है।
जैसा कि पहले से भी देखा गया है सैमसंग के सी सीरीज फोन फोन की बॉडी एल्यूमिनियम की बनी होती है। इस फोन में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी10 में आपको 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। हालांकि गैलेक्सी सी9 को कंपनी ने 6—इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया था लेकिन जाानकारी के अनुसार यह डिवाइस सी9 से भी पलता हो सकता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात है तो सैमसंग गैलेक्सी सी10 को क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 660 पर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन सी9 प्रो की तरह ही में 6जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी देखने को मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment