Breaking

Jio अब आयेगा Android Go और MediaTek के साथ


रिलायंस जियो एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर आधारित स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। इसकी घोषणा मीडियाटेक के हेड ऑफ मोबाइल्स टीएल ली ने एक इवेंट के दौरन की। जिओ आने वाला फोन लेटेस्ट चिपसेट MT-6739 पर रन करेगा ओर इसके साथ-साथ एंड्रॉयड ओरियो के लाइट वर्जन गो एडिशन पर आधारित होगा।

इस फोन में 512MB रैम से लेकर 1GB तक रैम हो सकती है। जियो के इस स्मार्टफोन में 4GB या 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हो सकते हैं। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स या इसकी रेंज के बारे में अभी कोई खास जानकारी तो नहीं मिल पाई है।

इस फोन में आने वाले लेटेस्ट मीडियाटेक प्रोसेसर में HD+ और FWVGA डिस्प्ले हो सकती है। फोन की कीमत कम ही होगी। इसकी टक्कर बाजार में पहले से ही मौजदू माइक्रोमैक्स के भारत 2 अल्ट्रा, एयरटेल ओर कार्बन का A40 इंडियन जैसे फोन्स से हो सकती है।

No comments:

Post a Comment