भारत की अबसे मशहूर कैब कम्पनी OLA अब भारत में अपनी नयी साइकिल सेवा को जल्द ही लाने वाला है अभी इसकी IIT कानपुर में टेस्ट किया जा रहा है।
यह साइकिल GPS और एक कोड से लेस होंगी जो भी व्यक्ति इन साइकल्स को बुक करेगा उसके पास एक कोड आएगा जिसको इसकी स्क्रीन पर डालने से साइकिल अनलॉक हो जाएगी और इसको बुक करने वाला व्यक्ति इसको यूज़ कर पायेगा| यूज़ करने के बाद उसको तब तक उस व्यक्ति के पास माना जायेगा जब तक की वो व्यक्ति उस साइकिल को दोबारा कोड लेकर लॉक नहीं कर देता।
इन साइकिलों को कैब की तरह ही बुक किया जा सकेगा और इनके किराये भी काफी कम होंगे इन साइकिलों को लाकर OLA पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की ओर एक पहल है|
No comments:
Post a Comment