Breaking

क्या आप खरीदना चाहते ही SD Card, तो जान ले कौन सा है Best


2017 मैं लॉन्च किये गए सभी फोन्स ज्यादा इंटरनल मैमोरी के साथ आ रहे हैं। ऐसे में फोन में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड की जरुरत नहीं होती। लेकिन कुछ लोग अपने फोन में ज्यादा डाटा रखते हैं जैसे कि हाई-एंड गेम, मूवी और, इसके अलावा, फोन में फोटोज, वीडियोज जैसी चीजें भी मौजूद होती है। बाजार में बिकने वाले सस्ते लैपटॉप जिनमें कम स्टोरेज मौजूद होती है उनकी मैमोरी को आप एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।


कई तरह के होते हैं एसडी कार्ड:

ज्यादातर यूजर हाई स्पीड वाले एसडी कार्ड की तलाश करते हैं लेकिन यूजर्स के लिए इनकी पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि मैमोरीकार्ड में 4 तरह की स्पीड क्लास होती है जैसे 2, 4, 6 और 10।

▶क्लास 2 स्टैंडर्ड वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
▶क्लास 4 और 6 हाई डेफिनेशन वीडियो के लिए बेस्टत है।
▶क्लास 10 फास्टेस्ट वीडियो और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ये बेहतर है।

क्लास की तरह केपेसिटी भी होती है अलग मेमोरी कार्ड मैं
जैसे:-

▶SD कार्ड
स्टोरेज कैपेसिटी: 1 MB से

▶SDHC कार्ड
स्टोरेज कैपेसिटी: 4GB से 32GB तक

▶SDXC कार्ड
स्टोरेज कैपेसिटी: 32GB से 2 TB तक

No comments:

Post a Comment