Breaking

फुल स्क्रीन डिस्प्ले और 8 जीबी रैम के साथ शाओमी मी मिक्स 2 लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज सोमवार को अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Mi Mix का अपग्रेड वर्जन Mi Mix 2 लॉन्च कर दिया हैं। तो आईये बात करते है इस फ़ोन के बारे में

Xiaomi Mi MIX 2 के स्पेसिफिकेशन ➡➡ शाओमी मी मिक्स 2 में 5.99 इंच की क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi Mi MIX 2 के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम ओर 128 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज। इस फ़ोन एक स्पेशल एडिशन भी पेश किया गया है। स्पेशल एडिशन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।


कैमरा ➡➡ इस फ़ोन मैं 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 रियर कैमरा दिया गया है और यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। सेल्फी के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है।



कीमत ➡➡जैसा कि मैंने आपको ऊपर स्पेसिफिकेशन मैं बताया था कि इसके तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए है, तो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट चीनी मार्केट में 3,299 चीनी युआन में मिलेगा। और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3599 चीनी युआन है। और 256 जीबी स्टोरेज की 3,999 चीनी युआन। सभी वैरिएंट मैं रैम 6 जीबी ही दी गयी है। शाओमी मी मिक्स 2 स्पेशल एडिशन 4,699 चीनी युआन में मिलेगा।


कनेक्टिविटी ➡➡ कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई 802.11 एसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

शाओमी मी मिक्स 2 के तीनों वेरिएंट का डाइमेंशन 151.8x75.5x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। शाओमी मी मिक्स 2 के स्पेशल एडिशन का डाइमेंशन 150.5x74.6x7.7 मिलीमीटर और वज़न 187 ग्राम।


सेंसर ➡➡ एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर ।

बैटरी ➡➡ शाओमी मी मिक्स 2 के दोनों ही वेरिएंट ( आम और स्पेशल ) की बैटरी 3400 एमएएच की है।

No comments:

Post a Comment