Breaking

13-एमपी डुअल रियर कैमरे के साथ मोटो जी5एस पल्स लॉन्च

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह मोटो जी5 प्लस का ही अपग्रेट संस्करण है। मोटो जी5स जहां सिंगल कैमरे के साथ पेश किया गया है। वहीं मोटो जी5एस प्लस में आपको डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। कंपनपी ने इसे 13-मेगापिक्सल के दो कैमरे के साथ पेश किया है जो बेहतर डफ्थ आॅफ फिल्ड के साथ​ पिक्चर लेने में सक्षम है।

मोटो जी5एस प्लस के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे एलूमिनियम बॉडी में पेश किया गया है जो बहुत हद तक मोटो जी5 प्लस के समान ही लगता है। फोन में 1080 पिक्सल वाली 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।


यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 506जीपीयू है। मोटो जी5एस प्लस को 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में दोहरा सिम सपोर्ट है। इसे साथ ही 4जी वोएलटीई भी मिलेगा। वहीं कंपनी ने इसे एनएफसी से भी लैस किया है

No comments:

Post a Comment