Breaking

हॉन्गकॉग की कंपनी इनफिनिक्स ने मारी भारत में एंट्री, लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन

इनफिनिक्स की ओर से आज भारत में दो स्मार्टफोन हॉट4 प्रो और नोट 4 लॉन्च कर दिये गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन क्रमश: 7,499 रुपये तथा 8,999 रुपये की कीमत पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 3 अगस्त से एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होंगे


इनफिनिक्स हॉट4 प्रो




यह एक लो बजट स्मार्टफोन है। फोन में 5.5-इंच की एचडी टीएफटी डिस्पले दी गई है तथा इसका बैक पैनल टेक्चर मेड है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर आधारित हैं यह फोन 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियोटेक एमटी6737डब्ल्यू चिपसेट पर रन करता है

इसमें 2जीबी रैम तथा 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन मैं 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश से लैस हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। ये फ़ोन 4G VoLTE को सपोर्ट करता हैं

इसे भी पड़े →→  जियो की टक्कर में इंटेक्स ने लॉन्च किया 700-1,500 रुपये के बीच मैं फीचर फोन

इनफिनिक्स नोट 4

इस फोन मैं 5.7-इंच की बड़ी फुलएचडी डिसप्ले दी गयी है यह फोन एंडरॉयड नुगट पर आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड के जरिये बड़ा सकते है

इसे भी पड़े →→  VODAFONE LAUNCH NEW STUDENTS OFFER

इनफिनिक्स नोट 4 के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों ही कैमरे एलईडी फ्लैश से लैस है। 4जी वोएलटीई तथा फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इसमें फास्ट ​चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

2 comments: