Breaking

एलजी वी30 स्मार्टफोन लॉन्च, दो कैमरे वाले इस फ़ोन मैं हैं 6 इंच की फुल विज़न डिस्प्ले


दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने एलजी ने आईएफए ट्रेड शो के मौके पर अपने फ्लैगशिप हैंडसेट एलजी V30 लॉन्च कर दिया हैं।
LG V30 के ज़रिए कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और एप्पल आईफोन 8 को चुनौती देगी। बताया गया है कि एलजी वी30 कंपनी के घरेलू मार्केट में 21 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसे आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस हैंडसेट की कीमत का ऐलान नहीं किया है।

LGV30 के ज़रिए कंपनी दो रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की रेस में शामिल हो गई है।

LG V30 SPECIFICATIONS ->>

LG V30 में 6 इंच का इंच का क्वाडएचडी+ (2880 x 1440 पिक्सल) ओलेड फुलविज़न डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 538 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। एलजी वी30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और प्लस वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही फोन में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। सॉफ्टेवयर की बात करें तो इस हैंडसेट में अभी एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा दिया गया है। और एंड्रॉयड ओरियो का उपडेट जल्द ही फ़ोन मैं देखने को मिलेगा ।  फ़ोन में वायरलैस चार्जिंग सुविधा भी गयी हैं।।


अब बात एलजी वी30 के सबसे अहम फीचर की है। पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल सेंसर जो एफ1.6 अपर्चर वाला है। वहीं, वाइड एंगल सेंसर 13 मेगापिक्ल का है जो एफ/1.9 अपर्चर वाला है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। बैटरी 3300 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 151.7 x 75.4 x 7.3 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 शामिल हैं।

स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और वॉयलेट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वॉयस रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment