Breaking

17 अगस्त को असुस लांच करेगी अपने 5 नए स्मार्टफ़ोन, असुस ज़ेनफोन 4 भी लांच हो सकता हैं

टेक कपंनी असूस ने घोषणा कर दी है कि इस 17 अगस्त को वह ज़ेनफोन की चौथी जेनेरेशन से पर्दा उठा देगी। कपंनी इसी दिन ज़ेनफोन सीरीज़ के पांच स्मार्टफोन और पेश कर सकती हैं

असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स, ज़ेनफोन 4 प्रो, ज़ेनफोन 4 सेल्फी, ज़ेनफोन 4वी वी और ज़ेनफोन 4 की कंपनी की ओर किसी भी मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन टीज़र के माध्यम से असूस ने स्पष्ट कर दिया है कि नया ज़ेनफोन डुअल कैमरे से लैस होगा

लीक्स के आधार पर असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स 1080पिक्सल वाली 5.5-इंच की फुलएचडी आईपीएस स्क्रीन पर पेश किया जाएगा यह फोन ज़ेन यूआई आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया जा सकता है तथा 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 या 430 चिपसेट पर रन करेगा

कंपनी की ओर से यह फोन 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी, 3जीबी/32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी के तीन वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। फ़ोन आपको फोटोगाफी के लिए 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं तथा सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है

No comments:

Post a Comment