वीबेटाइंफो पर छपे एक ब्लॉग में इस बात की पुष्टि हुई है कि व्हाट्सऐप जल्द ही यूपाआई सपोर्ट करेगा।
यूपीआई अर्थात् यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिये व्हाट्सऐप से ही बैंकिंग ट्रांजेक्शन हो सकेगी। वेबसाइट के अनुसार यह फीचर अभी टेस्ट किया जा रहा है और व्हाट्सऐप एंडरॉयड ऐप के बीटा वर्जन में शुरू किया गया है।
यूपीआई फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप 2.17.285 बीटा वर्जन में अपडेट हुआ है तथा धीरे धीरे ऐप के अन्य वर्ज़न में भी जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में हाईक मैसेंजर और वीचैट ऐप पर यह फीचर पहले ही अपडेट किया जा चुका है।
Buynew Phone![](//ir-in.amazon-adsystem.com/e/ir?t=technharsh-21&l=ur2&o=31)
यूपीआई अर्थात् यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिये व्हाट्सऐप से ही बैंकिंग ट्रांजेक्शन हो सकेगी। वेबसाइट के अनुसार यह फीचर अभी टेस्ट किया जा रहा है और व्हाट्सऐप एंडरॉयड ऐप के बीटा वर्जन में शुरू किया गया है।
यूपीआई फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप 2.17.285 बीटा वर्जन में अपडेट हुआ है तथा धीरे धीरे ऐप के अन्य वर्ज़न में भी जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में हाईक मैसेंजर और वीचैट ऐप पर यह फीचर पहले ही अपडेट किया जा चुका है।
Buynew Phone
No comments:
Post a Comment