Breaking

जानें >> कैसे करे अपने फ़ोन को गूगल के लेटेस्ट वर्जन ओ मैं अपडेट

Google इस बार Android में बहुत से नए फ़ीचर ऐड किये है जैसे की
Custom Fonts, Status Bar, Webview API, Maximum Screen Aspect Ratio, Animator Set & Android TV Launcher अगर आप Android Beta Version को download करना चाहे तो आप >>> https://developer.android.com/preview/download.html >>> से Download कर सकते है
फ़ोन को  ओरियो में अपडेट करने से आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे >>
■ जिस भी Phone में Android O Install करना चाहते है, उसमे कम से कम 70% battery charge होना चाहिए

■ Phone में कम से कम 2GB इंटरनल स्टोरेज फ्री होना चाइए

■ कम से कम 1GB Internet Data होना चाहिए

■ Phone में Android Nougat 7 पहले से होना चाहिए तभी आप Android O (8.0) Install होगा

★★एक बात और कि यह अभी Beta Version है। यानि इसमें कुछ Error भी हो सकता है और यह तभी सही होगा जब इसका Stable Version आयेगा★★

अब निचे दी गयी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें >>>
1● एंड्रायड के इस नए वर्जन को डाउनलोड करने से पहले याद से अपने फोन के डाटा का बैकअप ले लें। डाटा का बैकअप लेने के लिए आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या गूगल ड्राइव की मदद ले सकते हैं।

2● अब आप फ़ोन में https://www.google.com/android/beta वेबसाइट को ओपन करे और अपने गूगल एकाउंट से लॉगिन कर ले।

3● लॉगिन करने के बाद आपको एनरोल करना होगा। Enroll Device पर क्लिक करने के बाद आपको फोन पर अपडेट का एक मैसेज मिलेगा। इसके बाद फोन में आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इस तरह आपके सामने Android O को अपने फोन में अपडेट करने का विकल्प मिलेगा। किसी कारण से अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलता तो अपने फोन की सेटिंग्स में About Phone में जाकर आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

BTCClicks.com Banner 


Note:-- ★★Android O को केवल गूगल नेक्सस, नेक्सस 5 एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस प्लेयर, पिक्सल सी और पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स ही इन्स्टॉल कर सकते हैं। तो अगर आपके पास ये डिवाइस है तो ही आप Android O का बीटा वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे★★

No comments:

Post a Comment