पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही मोबाईल में जगत में ऐसी तकनीक लाने वाली है जिसमें फोन की स्क्रीन के नीचे इन-विज़िबल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। वहीं आज वीवो ने क्वालकॉम के साथ मिलकर अपने इस हाईटेक एडवांस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को पेश कर समूचे टेक जगत को चौंका दिया है।
शंघाई में आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस की कांफ्रेंस में वीवो ने एक्सप्ले7 नाम से स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए अलग से कोई बटन नहीं दिया गया है बल्कि फोन की डिसप्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है।
देखे नीचे दी गयी विडियो मैं
शंघाई में आयोजित होने वाली मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस की कांफ्रेंस में वीवो ने एक्सप्ले7 नाम से स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए अलग से कोई बटन नहीं दिया गया है बल्कि फोन की डिसप्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है।
देखे नीचे दी गयी विडियो मैं
The fingerprint scanner under display on the #Vivo XPlay 7 is quite fast. #MWCS17 pic.twitter.com/P3Y3WbekCY— 91mobiles (@91mobiles) June 28, 2017
SOURCE 91MOBILES.COM
कंपनी के दावे के अनुसार यह सेंसर इतना सटीक और फास्ट है कि है कि यह पानी के अंदर तथा शीशे के पीछे होने के बावजूद भी टच को रेकग्नाइज़ कर अनलॉक होने की क्षमता रखता है।
बहरहाल अभी यह कहना मुश्किल है कि कंपनी विश्व के किन किन बाजारों में अपनी इस तकनीक को पेश करेगी और वीवो के कौनसे फोन इस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होंगे। लेकिन इतना तय है कि एक्सप्ले 6 अपने आप में तकनीक और बदलते स्मार्टफोन बाजार के एक और नई पीढ़ी है।
No comments:
Post a Comment