Breaking

सैमसंग के करीब आ पहॅुंची है चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी

सैमसंग स्मार्टफोन्स ने भारतीय यूजर्स का भरोसा जीता हुआ है और उनकी पहली पंसद बने हुए है लेकिन सैमसंग की बादशाहत अब खतरे में दिखाई पड़ रही है और सैमसंग की गद्दी को छीनने के ​करीब आ पहॅुंची है चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी साल 2017 की दूसरी तिमाही के आंकड़े सामनें आए हैं जिनमें शाओमी के भारतीय बाजार पर होता कब्जा साफ नज़र आ रहा है सिंगापुर की फर्म Canalys ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें साल 2016 की दूसरी तिमाही और साल 2017 ​की दूसरी तिमाही में देश में बिके स्मार्टफोन ब्रांड्स की मांग और पूर्ति के आंकड़े पेश किए है


इसे भी पड़े →→        गैलेक्सी नोट मैं होगी 8 जीबी रेम, जाने

इन आकड़ो से साफ पता चलता है कोन कंपनी कहाँ स्थान रखती हैं रिपोर्ट के अनुसार बेशक सैमसंग अभी भी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी हैं पर इस रिपोर्ट में सैमसंग जहां 6.5 मिलियन यूनिट के साथ नंबर एक पर है वहीं शाओमी अपने स्मार्टफोन्स की 4.5 मिलियन यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है इस सूची में तीसरा और चौथा नंबर भी चीनी कंपनियों ने हासिल किया हुआ है। वीवों 3.4 मिलियन के तीसरे तथा ओपो 1.9 मिलियन स्मार्टफोन्स यूनिट के साथ चौथे पायदान पर है वहीं कोई भी भारतीय स्मार्टफोन कंपनी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही है

No comments:

Post a Comment