कंप्यूटर का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। कंप्यूटर पर काम करने के लिए यूजर्स को माउज की आवश्यकता होती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बिना माउज के भी कंप्यूटर पर काम किया जा सकता है। कोई भी पुरानी फाइल ढूंढनी हो, चाहे किसी विंडो को मिनीमाइज करना हो ये सभी काम बिना माउज के भी किए जा सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे शॉर्टकर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका काफी समय बचाएंगे। 1. Windows Key + Arrow: अगर आप कीबोर्ड पर Windows + Left Arrow को प्रेस करते हैं तो जिस विंडो पर भी आप काम कर रहे होंगे वो दायीं तरफ खुल जाएगी। वहीं, Windows + Right Arrow को प्रेस करने से विंडो बायीं तरफ खुल जाएगी। Windows + Up Arrow से विंडो मेक्सिमाइज हो जाएगी। और Window + Down Arrow से विंडो को मीनिमाइज किया जा सकता है। 2. Shift + Arrow: इन दोनों बटन को प्रेस करन से आप लिखे गए किसी भी शब्द या वाक्य को हाईलाइट कर सकते हैं। साथ ही ctrl+b से आप वर्डस को बोल्ड कर सकते है। 3. Alt + F4: अगर आप किसी विंडो को बंद करना चाहते है तो उसके लिए आपको ALT+F4 प्रेस करना होगा। इससे प्रोग्राम बंद हो जाएंगे। 4. Windows Key + L: कंप्यूटर को लॉक करने के लिए इन दोनों बटन का प्रयोग कर सकते हैं। 5. Windows Key + M: एक साथ कई विंडोज को बंद करने के लिए Windows Key + M का इस्तेमाल किया जा सकता है। 6. Shift + Space: जब भी आप एक्सल पर काम करते हैं तो कुछ भी ढूंढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप Shift + Space प्रेस कर सकते हैं। इससे पूरी लाइन को सेलेक्ट हो जाएगी हैं। वहीं, अगर आप इस लाइन को डिलीट करना चाहते हैं तो आप तो आप ctrl +DEL प्रेस कर सकते हैँ। 7. ALT + S / CTRL + Enter: जब भी आप किसी को मेल भेजें तो मेल लिखने के बाद आप ALT + S / CTRL + Enter प्रेस करें। इससे मेल जल्दी सेंड हो जाएगा। 8. CTRL + R: अगर आप मेल पर किसी को रिप्लाई करना चाहते हैं तो CTRL + R दबाने से आप तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं। 9. CTRL + D: इन्हें प्रेस करने से आप किसी भी टैब को बुकमार्क कर सकते हैं। 10. CTRL + Shift + B / O: अगर आप किसी बुकमार्क की गई साइट को ढूंढना चाहते हैं तो CTRL + Shift + B या CTRL + Shift + O प्रेस कर सकते हैं।
Home
/
Computer
/
Computer hacks
/
Computer keyboard hacks
/
Computer shortcuts
/
Top 10 Computer Shortcuts :: You Should Know
Top 10 Computer Shortcuts :: You Should Know
About Technical Harshit
TechnicalHarsHiT --- Hindi Tech Reviewer || Here You Can Find Latest Tech News | Tech Tips Or Tricks | Smartphone And Gadgets Reviews In Hindi |-.
Computer shortcuts
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment