Breaking

LG-V30-PLUS Launched In India :- Here Is What You Need - Hindi



LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन V30+ बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया। LGV30+ की अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया बड़ा फुलविज़न डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा। LGV30+ के डिस्प्ले में एचडीआर10 सपोर्ट है। अभी यह फ़ीचर बेहद कम स्मार्टफोन में उपलब्ध है।


LGV30+ को भारत में 44,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। LGV30+ एक्सक्लूसिव तौर पर अमे़ज़न इंडिया पर मिलेगा। LGV30+ 18 दिसंबर से ओपन सेल में उपलब्ध होगा।
LGV30+ खरीदने वाले ग्राहकों को 12 हजार रुपये की कीमत का वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट मुफ्त मिलेगा ओर इसी के साथ 3 हज़ार रुपये का मुफ्त वायरलैस चार्जर भी ऑफर कर रही है।

LGV30+ Specification ▶

LGV30+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित यूएक्स 6.0 इंटरफेस पर चलता है। LGV30+ में एक 6 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2880 पिक्सnbल्स) वाली OLED फुलविज़न डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 पीपीआई है। LGV30+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता हैं। LGV30+ मैं 4 जीबी रैम तथा 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बड़ा सकते है। LGV30+ को पावर देने के लिए 3300 mAh की बैटरी दी गयी है।

LGV30+ मैं डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
LGV30+ मैं अपर्चर एफ/1.6, 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा और अपर्चर एफ/1.9 व 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। LGV30+ के कैमरे में एक क्रिस्टल क्लियर लेंस है जिसे कलर रीप्रोडक्शन और स्पष्ट तस्वीरें लेने के लिए दिया गया है।
वहीं LGV30+ मैं अपर्चर एफ/2.2, 90 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

▶RearMore

LGV30+ में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, USB-TYPE C, एनएफसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाई-फाई सभी फ़ीचर हैं।
LGV30+ में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर,डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
LGV30+ का डाइमेंशन 151.7x75.4x7.3 मिलीमीटर और वज़न 158 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment