Breaking

खरीदना चाहते है पॉवरबैंक तो ये हो सकते है अच्छे ऑप्शन


अब स्मार्टफोन्स का दौर है जिनकी बैटरी एक दिन भी ठीक से नहीं चल पाती। अब हर जगह चार्जर ले जाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में यूजर्स ने अब पावर बैंक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पावर बैंक खरीदते समय यूजर्स सबसे ज्यादा ध्यान उसकी बैटरी क्षमता पर देते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई बातें हैं जिनपर ध्यान देना बेहद जरुरी है। हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसे पावरबैंक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कम कीमत में बेहतर स्पेशिफिकेशन्स के साथ आते हैं।

1. Xiaomi Mi Power Bank 2i (20000mAh)
Xiaomi Mi Power Bank 2i में 20,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे 1,499 रुपये में पेश किया है। 20,000एमएएच Xiaomi Mi Power Bank 2i क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह ड्यूल-USB आउटपुट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप फोन को चार्ज करने के साथ-साथ Xiaomi Mi Power Bank 2i को भी चार्ज कर सकते हैं।
▶Buy Here

2. Honor 10000 Power Bank
हॉनर ने अपना पावर बैंक 10,000 एमएएच बैटरी के साथ बाजार में उपलब्ध कराया है। इस डिवाइस की कीमत 1,399 रुपये है। पावर बैंक को एल्यूमिनियम यूनीबॉडी से डिजाइन दिया गया है जिसमें मैटल केस का इस्तेमाल किया गया है। इस पावर बैंक में 2 USB पोर्ट दिए गए हैं जिसकी मदद से एक ही समय आप दो डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
▶Buy Here

3. Lenovo MP1060 Power Bank
लेनोवो MP1060 पावर बैंक 3.7V 10,000एमएएच लिथियम-पॉलिमर बैटरी के साथ आता है, जो कि लंबे समय तक चार्ज रहता है। इसके अलावा, यह पावर बैंक टेम्परेचर को भी कंट्रोल करता है। साथ ही, यह आपके डिवाइस को ज्यादा गर्म होने से रोकता है। इस पावर बैंक की मदद से ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जिंग को रोका जा सकता है।
▶Buy Here


4. Intex 11,000mAh
इस पावरबैंक के जरिए आप किसी भी स्टैंडर्ड स्मार्टफोन को 4 बार तक चार्ज कर सकते हैं। इस डिवाइस की खास बात यह है कि यह 3 USB पोर्ट्स के साथ आता है। इसकी मदद से आप 3 डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इंटेक्स अपने इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रहा है।
▶Buy Here

No comments:

Post a Comment