Breaking

अब घर बैठे आधार कार्ड से जोड़ सकेंगे अपना मोबाईल नंबर, जानें कैसे


केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा है कि हर घर के प्रत्येक व्याक्ति के मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जा सके इसके लिए सरकार नंबर जोड़ने की प्रक्रिया आसान करने जा रही है। अब अपने नंबर को आधार से जोड़ने के लिए मोबाइल ऑपरेटर के आउटलेट स्टोर पर जाकर लाईन में लगने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि लोग स्वयं ही घर बैठे अपने मोबाईल नंबर को आधार से जोड़ पाएंगे।

1. वन टाईम पासवर्ड (OTP)
ओटीपी के जरिए अपने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर आपको आपना आधार नंबर मैसेज करना होगा जिसके बाद आधार डाटाबेस से आपके नंबर पर ओटीपी आएगा और आपको बताई जाने वाली प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

2. ऐप आधारित लिंक
आधार ​कार्ड विभाग की ओर से UIDAI App पर मोबाईल नंबर लिंक करने का फीचर जल्द ही आएगा, यहां आपकी अपनी आधार डिटेल्स और मोबाईल नंबर भरने के साथ ही कुछ आवश्यक पूछी हुई जानकारी देनी होगी, जिसके बाद अपनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

3. इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR)
आईवीआर के जरिये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर आप अपनी आधार डिटेल्स बता कर अपना मोबाईल नंबर कार्ड से जोड़ पाएंगे।


▶इसी तरह के TECH UPDATES OR TECH NEWS OR TECH TIPS&TRICKS के लिए हमें SUBSCRIBE करे...◀

No comments:

Post a Comment