डिस्प्ले ➡➡ iPhone X मैं 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल और एंड्राइड डिवाइस में नहीं देखने को मिला हैं। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है।
स्टोरेज व कीमत ➡➡ iPhone X के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए है 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेरिकी मार्केट में 999 डॉलर है, और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,149 डॉलर है। भारत मैं iPhone X की कीमत 89,000 रुपये से शुरू होगी।
भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आईफोन X की प्री-ऑर्डर बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी।
इसे दुकानों में 3 नवंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
सेक्योरिटी फीचर्स➡➡ ऐप्पल के इस फोन से टच आईडी (फिंगरप्रिंट सेंसर) नही दिया हैं, उनका कहना है की इसमे इस से भी ज्यादा तेज और सिक्योर फीचर फेस आईडी फीचर को फोन का हिस्सा बनाया है। अब यूज़र फोन के फ्रंट कैमरे को देखकर उसे अनलॉक कर सकेंगे।
कैमरा ➡➡ iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक कैमरा एफ/1.8 अपर्चर वाला है और दूसरा टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
➡➡ Ads By Amazon ⤵⤵⤵
Superb blog hai bhaii !Congrats to you for making it to no1 of search engine for iphone x in hindi and by the way nice review bro|Love from Karnataka
ReplyDeleteiphone x top 5 features in hindi
Thanks Bhai...
Delete