Breaking

23 मेगापिक्सल कैमरा ओर 4 जीबी रैम के साथ असूस जेनफोन V स्मार्टफोन हुआ लांच


आज टेक कंपनी ज़ेनफोन ने एक और फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने असूस जेनफोन V को दिखाया है। हालांकि इसे फिलहाल यूएस में लॉन्च किया गया है ओर हो सकता है जल्द ही भारत मैं लॉन्च किया जाए। कंपनी ने इस फोन को यूएस आॅपरेटर वेराइजन के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। जहां फोन का मॉडल नंबर वी520केल है।




स्पेसिफिकेशन ➡ Zenfone V में 5.2—इंच की फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश​ किया गया है। फ़ोन को पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।




कैमरा ➡ फोन में 23—मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 8—मेगापिक्सल का दिया गया है।




स्टोरेज व रैम ➡ असूस Zenfone V में आपको 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी।



No comments:

Post a Comment