Breaking

लेनोवो के8 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, बहुत कुछ है इसमे खास

आज लेनोवो कंपनी ने अपनी ‘के’ सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन के8 प्लस लांच कर दिया है ये फ़ोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लेनोवो के8 प्लस की मुख्य यूएसपी फोन का डुअल रियर कैमरा तथा इसका स्टॉक एंडरॉयड पर आधारित होना है।


लेनोवो के8 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो के8 प्लस में मैटल बॉडी के साथ 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन को स्क्रैच व खरोंचो से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
लेनोवो के8 प्लस को स्टॉक एंडरॉयड के साथ नुगट वर्ज़न पर पेश किया गया है। स्टॉक एंडरॉयड होने की बदौलत यह न सिर्फ एंडरॉयड ओरियो मैं अपडेट हो जाएगा बल्कि एंड्राइड के रेगुलर अपडेट मिलते रहेंगे। लेनोवो के8 प्लस 2.6गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलियो पी25 चिपसेट पर रन करेगा।


लेनोवो के8 प्लस को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया है। एक्सट्रनल स्टोरेजे के लिए के8 प्लस में डेडिकेटेड एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है।
फ़ोटोग्राफी के लिए लेनोवो के8 प्लस को डुअल रियर कैमरे से लैस किया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल तथा 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा सेल्फी लेने के लिए फ़ोन मैं 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लेनोवो के8 प्लस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है जो फोन के रियर पैनल पर स्थित है। लेनोवो के8 प्लस फोन के बाएं पैनल पर स्पेशल ‘की’ दी गई हैं। जिसे यूजर्स अपनी पंसदीदा ऐप की शार्टकट की बना सकते हैं, ये एक अच्छा फीचर इस फ़ोन मैं हो सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन मैं डुअल सिम तथा 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही इस फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ समेत बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिले हैं।
फ़ोन को पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

लेनोवो के8 प्लस जहां 10,999 रुपये की कीमत पर ब्लैक व गोल्ड कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट पर कल से ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment