लेनोवो के8 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो के8 प्लस में मैटल बॉडी के साथ 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन को स्क्रैच व खरोंचो से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
लेनोवो के8 प्लस को स्टॉक एंडरॉयड के साथ नुगट वर्ज़न पर पेश किया गया है। स्टॉक एंडरॉयड होने की बदौलत यह न सिर्फ एंडरॉयड ओरियो मैं अपडेट हो जाएगा बल्कि एंड्राइड के रेगुलर अपडेट मिलते रहेंगे। लेनोवो के8 प्लस 2.6गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलियो पी25 चिपसेट पर रन करेगा।
लेनोवो के8 प्लस को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया है। एक्सट्रनल स्टोरेजे के लिए के8 प्लस में डेडिकेटेड एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है।
फ़ोटोग्राफी के लिए लेनोवो के8 प्लस को डुअल रियर कैमरे से लैस किया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल तथा 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा सेल्फी लेने के लिए फ़ोन मैं 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फ़ोन को पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
No comments:
Post a Comment