Breaking

हॉनर नोट 9 स्मार्टफ़ोन, स्पेसिफिकेशन लीक, होगी बहुत दमदार बैटरी

चीनी खबरों के अनुसार हुआवई के सब-ब्रांड आॅनर के तहत आॅनर नोट 9 को कंपनी द्वारा सितबंर महीने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है।
माइक्रोब्लागिंग साइट बाईवो  ने हुआवई के इस आगामी फोन की कुछ फोटो शेयर करने के साथ ही इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। डिजीटल फ्रैंज़ी नामक टिप्सटर की मानें तो यह फोन फुल स्क्रीन बॉडी पर पेश किया जाएगा तथा इसमें फिजिकल कैपेसेटिव बटन नहीं होंगे। लीक हुई फोटो में आॅनर नोट 9 को बड़ी बेज़ल लेस डिसप्ले पर देखा जा सकता है।
लीक के अनुसार इस फोन को 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जाएगा यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा किरीन 965 प्रोसेसर पर रन करेगा वहीं फोटोग्राफी के लिए आॅनर नोट 9 में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
हुआवई का यह फोन 4,600 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस होगा

No comments:

Post a Comment