Breaking

JIO DATA HACKER ARRESTED

रविवार रात अचानक से इंटरनेट जगत पर हलचल शुरू हो गई। मामला ही कुछ ऐसा था। magicapk.com नामक एक वेबसाइट रिलायंस जियो यूजर के डाटा हैक करने का दावा कर रही थी और उस डाटा हर किसी के लिए उपलब्द कर रही थी अगर आप उस वेबसाइट पर जाकर किसी का जिओ नंबर डालते है तो अपके सामने उस यूजर की सार्री डिटेल आ जाएंगी

यह जांच में यह सही पाया गया। इस वेबसाइट से ​जियो यूजर्य के डाटा देखे जा सकते थे। हालांकि कुछ ही घंटों में वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया और कपंनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी कि सभी यूजर के डाटा सुरक्षित हैं। इसी के साथ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई थी। वहीं कल ही मुंबई पुलिस ने राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर जियो डाटा लीक करने का शक है
मुंबई मिरर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह राजस्थान चुरु जिले के सुजानगढ़ का रहने वाला है। उस व्यक्ति का नाम इमरान है  चिंप्पा की गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस द्वारा की गई है और जानकारी दी गई कि यह एक इंजीनियरिंग की पड़ी कर रखी है
प्रेस को दी जानकारी में नवी मुंबई पुलिस और मुंबई साइबर सेल ने उसके इंजीनियरिंग स्टूडेंट होने का दावा किया है। राजस्थान पुलिस ने उसे मुंबई पुलिस को सौंपा है
नवी मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर प्रशांत बुर्डे ने बताया, ‘हमने गिरफ्तार युवक के ट्रांसिट रिमांड की मांग की है और उसे आज नवी मुंबई लाया जा सकता है।’
5 जुलाई को फ्रेंडज़4एम नाम के एक व्यक्ति ने एक मैसेज डाला था जिसमें मैजिकएपीके के बारे में जानकारी दी गई थी। यह मैसेज आईएमचिंपा यूजर नमक हैंडल से पोस्ट किया गया था जिसमें दावा किया गया था कि आप किसी भी जियो नंबर से जुड़े डाटा को देखना चाहते तो magicapk.com पर जाकर देख सकते है  इस मैसेज में चिंपा का ही आईपी एड्रेस था और इसी से पुलिस ने उसे धर दबोचा।

No comments:

Post a Comment