![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7uOkrcKsb3I2ORyqo3aIX0X1LTC25kADnMqVJLMBrOHuj0ZDHU6IqzwLXZwsbHGkwON6AdnTi3ZWz-uf5vU6zsaRKrZPtc-_3qmxNd9XVcbbY72oYRx6y3OWRD0ds1TsaL4Qc2kGKLGU/s320/20170420_084424.png)
लेनोवो इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी ने एक बयान में कहा, "डिटेचेबल लैपटॉप अपनी श्रेणी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उद्योग के शीर्ष विश्लेषकों का भी यही मानना है कि मंदी के शिकार पीसी बाजार को डिटेचेबल लैपटॉप ही आगे ले जा सकते हैं।"
यह डिवाइस विंडोज 10 के फुल वर्ज़न पर चलता है और इसमें डिटेचेबल कीबोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स है। साथ ही इसके साथ एक्टिव पेन भी दिया गया है।
'मिक्स 510' लैपटॉप का वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है। यह 7.5 घंटों की बैटरी लाइफ देता है तथा वैकल्पिक रूप से एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है। लेनोवो मिक्स 510 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
लेनोवो मिक्स 510 में 12.2 इंच का फुलएचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
_______________________________
Support on Social Media
No comments:
Post a Comment