साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग कल यानी 29 मार्च को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 और S8 Plus लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए अमेरिका के न्यू यॉर्क में खास इवेंट आयोजित किया जाएगा. लॉन्च इवेंट रात के 8.30 बजे से शुरू होगा और हम आप तक इस इवेंट का लाइव कवरेज लेकर हाजिर होंगे. आसान शब्दों में इस लॉन्च की पल पल की जानकारियां आपको यहां मिलेंगी.
जाहिर है किसी कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है तो इसमें दिए जाने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी टॉप के ही होंगे. हालांकि इस स्मार्टफोन की कई कथित तस्वीरें लीक हुई हैं और संभावित हार्डवेयर के बारे में भी जानकारी मिली है. कुछ चीजें साफ हैं, जैस Galaxy S8 के दोनों वैरिएंट्स में डुअल ऐज कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी. इसके अलावा पिछली बार की तरह ही इस बार भी इसमें स्नैपड्रैगन और कंपनी का अपना प्रोसेसर Exynos दिया जाएगा.
लीक्ड तस्वीरों के मुताबिक इसकी डिस्प्ले बड़ी होगी और बेजल कम होंगे. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के साथ ही सैमसंग पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल पर्सल ऐसिस्टेंट फीचर Bixby के साथ सीरी और गूगल ऐसिस्टेंट को टक्कर देगा. इसके लिए Galaxy S8 में एक खास बटन दिया जाएगा जिससे इस फीचर को ऐक्टिवेट किया जा सकेगा.
Galaxy S8 की डिस्प्ले 4K हो सकती है और इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 8GB रैम होने की भी रिपोर्ट्स हैं. हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में इसमें 6GB रैम होने की बात है.
फेशियल रिकॉग्निशन फीचर भी Galaxy S8 के टॉप फीचर में से एक हो सकता है.
कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस बार मेगापिक्सल न बढ़ा कर सेंसर पर ध्यान दिया है. क्योंकि Galaxy S8 में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल टेक्नॉलोजी वाला सेंसर सेटअप देखने को मिल सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 3.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की खबर है.
कीमतों की बात करें तो माना जा रहा है कि यह iPhone 8 से तो सस्ता होगा. लेकिन भारत में इसकी कीमत 65 हजार से 73 हजार के बीच हो सकती है. हालांकि अलग-अलग वैरिएंट और बाजार के हिसाब से इसकी कीमतें तय होंगी.।।
FOLLOW US SOCIAL

Nice blogpost get some information.....
ReplyDeleteSamsung Galaxy S8 Price in UAE
Samsung Galaxy S8 Online in Dubai
Buy HTC phones in Dubai
HTC Mobile Phone Prices in UAE
Microsoft Surface Book in Dubai
Microsoft Surface Book Price in Dubai
Cell Phone LCD Repair in Dubai
Mobile Phone Spare Parts Repair in Dubai