Breaking

अब जीमेल एंड्राइड एप्प से भेज सकेंगे पैसे || जाने कैसे

गूगल ने जीमेल में एक नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के तहत जीमेल के जरिए लेन-देन का फीचर जारी किया है। यह फीचर सबसे पहले वेब पर उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब इसे एंड्रायड पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स जीमेल एंड्रायड एप में अटैचमेंट बटन पर टैप कर गूगल वॉलेट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं, वेब पर, कंपोज बटन के पास एक छोटा $ आइकन बना है, जिससे पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
कैसे भेजे जीमेल से पैसे?


इसके लिए यूजर को सिर्फ अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा। यहां यूजर को सेंड मनी का ऑप्शन मिलेगा। आपको बता दें कि इस ऑप्शन से कैश के लिए रिक्वेसट भी भेजी जा सकती है। साथ ही गूगल वॉलेट को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज भी किया जा सकता है। जिसके बाद एंड्रायड या वेब यूजर को अटैचमेंट द्वारा पैसे भेजे सकते हैं।
यह फीचर फिलहाल एंड्रायड में ही उपलब्ध है। यह अपडेट आईओएस में कब तक आएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है। लेकिन खबरों की मानें तो यह फीचर जल्द आईओएस यूज़र तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा गौर करने वाली बात है कि अभी यह फीचर सिर्फ अमेरिका के यूजर के लिए जारी किया गया है।

Follow us on 

No comments:

Post a Comment