आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं। हाल ही में यह भी खबर आयी थी की एप्पल अपने नए आईफोन 8 का उत्पादन समय से पहले शुरु कर सकता है। इसके पीछे का कारण है की सितंबर में फोन के लांच से पहले आने वाले मैन्यूफैक्चरिंग दिक्कतों को एप्पल पहले ही निपटा लेना चाहता है। Barren’s Tech radar की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 8 उत्पादन का जल्द शुरू कर दिया जाएगा और जून तक सप्लाई चेन की भी शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है की आईफोन 8 की लांच डेट में कोई बदलाव होगा। BlueFin की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा पहली बार होगा जब एप्पल अपने किसी प्रोडेक्ट का उत्पादन जल्द शुरू करेगा।
हालांकि, आईफोन की कीमत से संबंधित एक ताजा रिपोर्ट में दावे किए गए हैं। दावा यह किया गया है कि आईफोन की दसवीं सालगिरह पर पेश किए जाने वाले एप्पल के प्रीमियम डिवाइस की कीमत करीब 1,000 डॉलर यानि करीब 67,100 रुपये होगी। और इसकी वजह है फोन का ओलेड डिस्प्ले। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि एप्पल अपने इस डिवाइस को आईफोन एक्स का नाम दे सकती है।
ऐसा माना जा रहा है की एप्पल आईफोन 8 के तीन मॉडल पर काम करेगा। सबसे बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। बाकि दो मॉडल में 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईफोन में एल्यूमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसी के साथ आईफोन 8 में OLED डिस्प्ले होगा। आईफोन के सबसे बड़े वर्जन में “wraparound” डिजाइन होगा। इसमें गिलास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। इसी के साथ एप्पल आईफोन 8 में facial recognition फीचर भी लेकर आ सकता है। गौरतलब है की कंपनी आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग की ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो पहले कभी देखी नहीं गई है। आईफोन 8 bezel-less डिजाइन के साथ आने की आशंका है। जहां तक OLED डिस्प्ले की बात है, अभी यह साफ नहीं की एप्पल इस फीचर को तीनों वर्जन में लाएगा या इसे सिर्फ 5.8 इंच के सबसे बड़े वर्जन तक सीमित रखेगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ओलेड डिस्प्ले दोगुने महंगे होते हैं, ऐसे में इसकी कीमत 1,000 डॉलर यानि करीब 67,100 रुपये से ज्यादा होगी। इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि एप्पल इस तरह की कीमत के लिए जानी जाती है। अब भारत को ही ले लीजिए जहां आईफोन 7 प्लस के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है, यानी 969 डॉलर।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एप्पल अनोखे 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इस तकनीक की मदद से चेहरे पहचानने वाला एक फीचर आएगा। कैमरा एप के लिए बेहतर रेजोल्यूशन होगा। वैसे, इस तकनीक के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं पता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 8 के किनारे थोड़े सस्ते स्टेनलेस स्टील के बने होंगे। वहीं, बैकपैनल पूरी तरह से ग्लास का होगा। साइड बटन की छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह मेटल में टच सेंसेटिव ले ले लेंगे।
हालांकि, आईफोन की कीमत से संबंधित एक ताजा रिपोर्ट में दावे किए गए हैं। दावा यह किया गया है कि आईफोन की दसवीं सालगिरह पर पेश किए जाने वाले एप्पल के प्रीमियम डिवाइस की कीमत करीब 1,000 डॉलर यानि करीब 67,100 रुपये होगी। और इसकी वजह है फोन का ओलेड डिस्प्ले। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि एप्पल अपने इस डिवाइस को आईफोन एक्स का नाम दे सकती है।
ऐसा माना जा रहा है की एप्पल आईफोन 8 के तीन मॉडल पर काम करेगा। सबसे बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। बाकि दो मॉडल में 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईफोन में एल्यूमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसी के साथ आईफोन 8 में OLED डिस्प्ले होगा। आईफोन के सबसे बड़े वर्जन में “wraparound” डिजाइन होगा। इसमें गिलास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। इसी के साथ एप्पल आईफोन 8 में facial recognition फीचर भी लेकर आ सकता है। गौरतलब है की कंपनी आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग की ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो पहले कभी देखी नहीं गई है। आईफोन 8 bezel-less डिजाइन के साथ आने की आशंका है। जहां तक OLED डिस्प्ले की बात है, अभी यह साफ नहीं की एप्पल इस फीचर को तीनों वर्जन में लाएगा या इसे सिर्फ 5.8 इंच के सबसे बड़े वर्जन तक सीमित रखेगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ओलेड डिस्प्ले दोगुने महंगे होते हैं, ऐसे में इसकी कीमत 1,000 डॉलर यानि करीब 67,100 रुपये से ज्यादा होगी। इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि एप्पल इस तरह की कीमत के लिए जानी जाती है। अब भारत को ही ले लीजिए जहां आईफोन 7 प्लस के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है, यानी 969 डॉलर।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एप्पल अनोखे 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इस तकनीक की मदद से चेहरे पहचानने वाला एक फीचर आएगा। कैमरा एप के लिए बेहतर रेजोल्यूशन होगा। वैसे, इस तकनीक के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं पता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 8 के किनारे थोड़े सस्ते स्टेनलेस स्टील के बने होंगे। वहीं, बैकपैनल पूरी तरह से ग्लास का होगा। साइड बटन की छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह मेटल में टच सेंसेटिव ले ले लेंगे।

No comments:
Post a Comment