नुकसान दे सकती है।
1. लॉगआउट रखें अकाउंट
ज्यादातर लोग अपने मोबाइल वॉलेट एप में लॉगिन कर के रखते हैं ।ऐसे में अगर आपके फोन का पासवर्ड ना हो तो कोई इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। इसी के साथ फोन खो जाने पर, आपके वॉलेट में मौजूद सारा पैसा भी चला जाएगा।
2. वॉलेट में कैश एड करते समय न करें रिफ्रेश या बैक
कभी-कभी वॉलेट में अकाउंट से रुपये एड करते समय नेटवर्क की वजह से थोड़ा समय लग जाता है। ऐसे में यूजर को रिफ्रेश या बैक करने से बचना चाहिए। तब तक कुछ न करें, जब तक आपके पास ट्रांजैक्शन फेल या सक्सेयसफुल होने का मैसेज न आ जाए।
No comments:
Post a Comment