स्मार्टफोन्स में कम समय में ही कंपनियों ने कई बड़े बदलाव किए हैं। ऐसा ही एक बदलाव हेडफोन जैक को लेकर देखने को मिला है। अब तक फोन्स में 3.5mm ऑडियो जैक आता था पर अब ये गयाब होता जा रहा है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर कंपनियां ऐसा क्यों कर रही हैं? इसके दो बड़े कारण हैं जो हम आपको बताने जा रहे है।
▶पहला कारण
▶फोन्स से हेडफोन जैक हटाना टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ-साथ कंपनियों की जरुरत भी कही जा सकती है। आजकल कंपनियां स्लिम स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की होड़ में लगी हैं। ऐसे में स्लिम फोन पेश करने के लिए हेडफोन जैक हटाया जाता है। हालांकि, इससे 1 से 2mm का ही फर्क पड़ता है।
▶दूसरा कारण
▶इसके पीछे का दूसरा कारण यह है की कंपनियां अपने फोन्स में USB Type C को शामिल करना चाहती हैं। इससे ट्रांसमिशन और डिजिटल सिग्नल्स का कन्वर्जन होता है। हेडफोन जैक के मुकाबले इनकी ऑडियो क्वालिटी बेहतर होती है।
▶टेक्नोलॉजी बदलने से कैसे बदलेगा यूजर का अनुभव
▶अगर आप बिना हेडफोन जैक वाला फोन लेते हैं तो सबसे बड़ी परेशानी तो यही होगी की आप किसी भी आम हैडफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए आपको अलग से एक पिन खरीदनी होगी। लेकिन इसमें भी एक खामी यह है की आप फोन चार्ज करते समय इस तरह हेडफोन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि चार्जिंग और अन्य चीजों के लिए एक ही पोर्ट उपलब्ध होती है। इस तरह की परेशानियों के बीच ऐसा भी संभव है की आने वाले समय में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी लाई जाए जो इन समस्याओं का समाधान करते हुए काम कर सके।
Article Owner
No comments:
Post a Comment