Breaking

ये टॉप 5 एप्लीकेशन जो काम आएँगी जीएसटी वर्क मैं

 1 जुलाई से लागु जीएसटी को अमल में 25 दिन से ज्यादा का समय  हो चूका हैं कारोबारियों को अब भी इसे समझने में मुश्किल हो रही है. लेकिन अब आपको परेशान होने होने की कोई जरुरत नही क्यूंकि हमने आपके लिए निकली हैं ये 5 बेहतरीन एप्लीकेशन जो आपको टैक्स रीटर्न भरने मैं बहुत काम आ सकती हैं



टैली ERP 9


जीएसटी आने के बाद टैली ने अपने काम का विस्तार करते हुए जीएसटी सॉफ्टवेयर बनाया है टैली का यह ऐप जीएसटी में ट्रांजैक्शन और कंप्लॉयंस को आसान बनाने में मददगार होगा टैली ने इस ऐप सॉफ्टवेर को समझाने के लिए कई लर्निंग विडियोज भी बनाए हैं जिसकी मदद से आप इस सॉफ्टवेयर अच्छी तरह से हैंडल कर पाएंगे. यह सॉफ्टवेयर ट्रेडर्स इनवॉइसिंग प्रिंटिंग और फाइलिंग में हेल्प करेगा

जोहो बुक्स

जोहो बुक्स ऑनलाइन जीएसटी अकाउंटिंग का सॉफ्टवेयर है इस ऐप के जरिए ट्रेडर्स, कारोबारी और टैक्सपेयर्स आसानी से अकाउंटिंग और जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकते हैं इस ऐप में बैलेंस शीट प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट कैश फ्लो स्टेटमेंट बनाने की सुविधा दी गई है और यह एक क्लाउड सॉफ्टवेयर हैं जिससे कहीं भी किसी भी डिवाइस पर अपने काम को कर सकते हैं

Teachoo


इस ऐप को डाउनलोड करने से लोगों को दो फायदे मिलेंगे पहला इस ऐप में जीएसटी से जुड़ी काफी जानकारियां हैं दूसरा, इस ऐप के जरिए आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन माइग्रेशन रिटर्न जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं यह ऐप आपको जीएसटी कम्प्यूटेशन और अकाउंटिंग में मदद करने के साथ-साथ कंफ्यूजन दूर करने में भी हेल्प करेगा

CBEC एप्प 


सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज और कस्टम ने एक जीएसटी ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से ट्रेडर्स आसानी से रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इस ऐप पर सरकार ने जीएसटी अवेयरने जीएसटी माइग्रेशन इसके एक्ट्स और रूल्स के बारे में काफी जानकारी दी है इस ऐप के जरिए आप जीएसटी माइग्रेशन भी कर सकते है और इसमें रिटर्न फाइल करने पर आपको कोई फीस भी नहीं देनी होगी

क्लीयर टैक्स जीएसटी


टैक्स कंसल्टेंसी कंपनी क्लीयर टैक्स ने भी जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए सॉफ्टवेयर डिवेलप किया है कंपनी इस ऐप के जरिए लोगों को जीएसटी से जुड़े हाल के अपडेट और महत्वपूर्ण खबरें भी दे रही है इस ऐप में जीएसटी के प्रोसेस को समझाने के लिए कुछ लर्निंग विडियो भी दिए गए हैं ऐप में कारोबारियों के लिए जीएसटी कैलकुलेटर भी मूजोद हैं

                               If You Like This Take 5 Seconds To Share It

No comments:

Post a Comment