Breaking

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 स्मार्टफ़ोन स्पेसिफिकेशन हुए लीक

भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही सेल्फी 2 नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रही है। कंपनी यह फोन किस तारीख को भारतीय बाजार में उतारेगी तथा इसकी कीमत क्या होगी ये सब अभी पता नही लग पाया हैं लेकिन कंपनी ने फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ इसे माइक्रोमैक्स की आॅफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है
ये सेल्फी के शोकिन लोगो को ध्यान मैं रख कर बनाया गया हैं इसके फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सोनी आईएम35 सेल्फी सेंसर दिया गया है जो आईआर फिल्टर और बोका इफेक्ट से लैस है। वहीं फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है
यह फोन उपरी और नीचले पैनल से ऐंटिना बैंड पर डिजाईन किया गया है. कंपनी की ओर से इस फोन को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है. सेल्फी 2 स्मार्टफोन एंडरॉयड नुगट आधारित है जो 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करेगा

फोन के रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है तथा कंपनी की ओर से इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 को कंपनी कब बाजार में उतारेगी इस बात की जानकारी अभी नहीं है वहीं कीमत को लेकर आशा की जा सकती है कि यह फोन कम बजट सेग्मेंट में ही पेश ​किया जाएगा

No comments:

Post a Comment