Breaking

SACHIN TENDULKAR PHONE :-SRT PHONE | HERE IS AVAILABLE ALL YOU NEED


सचिन तेंदुलकर ने आज एक
srt नाम का स्मार्टफोन आज 3 मई को लांच कर दिया है ।
srt की फुलफॉर्म :- सचिन रमेश तेंदुलकर है। 

 दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए ,32 GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रु ,और 64GB की कीमत 13,999 रु , रखी गई है
,फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है , और ये गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से कवर्ड है , इसमें क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और यह 4GB रैम के साथ है , इसकी इंटरनल स्टोरेज 64जीबी है ,


ये हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स

इसमें क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है , इसमें 4GB डुअल चैनल रैम है. फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा ,  इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, फ्रंट कैमरा में वाइड एंगल लेंस है. इसमें 3000 mAh की बैटरी है, जो क्विक चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.

1499 मैं एक साल की अतिरिक्त वारंटी मिल रही है , इसके अलावा 599 रुपए वाला बैक कवर भी फ्री में दिया जा रहा है, जिस पर तेंदुलकर के सिग्नेचर हैं , फोन 1167 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी अवेलेबल है ।

SRTPhone के पिछले हिस्से पर सचिन का सिग्नेचर होगा । इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment