Breaking

Hike ने की डिजिटल वॉलेट के लिए Airtel पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी


भारत के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने अपने डिजिटल पेमेंट वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की। कंपनी ने कहा है, "हम इस महीने (नवंबर) से 50 लाख से अधिक लेनदेन सेवाओं से जुड़े हैं, जिनमें रिचार्ज और पीटूपी जैसी सेवाएं शामिल हैं।


सहभागिता के अनुसार, हाइक मैसेंजर यूज़र एयरटेल पेमेंट बैंक और उपयोगिता भुगतान सेवाओं व केवाईसी आधारभूत संरचना का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस मैसेंजिग प्लेटफॉर्म के 10 करोड़ से अधिक यूज़र हैं। जिनकी संख्या हर महीने 30 फीसदी के हिसाब से बढ़ती जा रही है। हाइक हर महीने 10 अरब से अधिक संदेश और तीन अरब स्टिकर का संचालन कर रहा है।

No comments:

Post a Comment