आज के समय में व्हाट्सएप मैसेजिंग का एक बेहतर साधन है। मोबाइल के साथ-साथ इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप से भी होने लगा है। इसकी वेबसाइट और एप दोनों ही उपलब्ध हैं। ऐसे में जाहिर है कि जितनी सुविधा है उतना ही यूजर का डाटा चोरी होने का खतरा भी है। व्हाट्सएप से डाटा चोरी होनी कई खबरें आती हैं। आपके आस-पास कई ऐसे लोग होते हैं जो आपका व्हाट्सएप डाटा चुराने की कोशिश करते हैं। ये लोग आपके दोस्त या सगे-संबंधी भी हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ये जान पाएंगे की आपका व्हाट्सएप डाटा कैसे चुराया जाता है।
1. अगर आपका डाटा किसी को चुराना है तो आपका दोस्त महज 5 सेकेंड के लिए आपका फोन लेगा।
2. सबसे पहले आपका दोस्त व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाकर Whatsapp Web के ऑप्शन पर क्लिक करेगा और QR कोड को अपने डेस्कटॉप पर स्कैन करेगा।
3. ऐसा करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट आपके दोस्त के डेस्कटॉप पर ओपन हो जाएगा।
4. अब आपकी सभी डिटेल्स और मैसेजेस आपका दोस्त पढ़ सकता है। यही नहीं, वो आपके नाम से चैट भी कर सकता है।
कैसे बचें?
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं और सेटिंग्स में जाकर Whatsapp Web पर क्लिक करें।
2. यहां आपको ये पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट किसी डेस्काटॉप पर खुला है या नहीं। जब आप Whatsapp Web को ओपन करेंगे तब उस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम आ जाएगा जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट खुला होगा।
3. यहीं पर नीचे की ओर Log out from all computers का ऑप्शन दिया होगा। इस पर क्लिक कर दें।
4. ऐसा करने से जहां-जहां आपका अकाउंट ओपन किया गया होगा वो लॉगआउट हो जाएगा।
#Dosto agar app ko ye pasand aaya ho to share and comment karna na bhule
||| Technical_HarsHiT |||Watch Full video for safe whatsapp
1. अगर आपका डाटा किसी को चुराना है तो आपका दोस्त महज 5 सेकेंड के लिए आपका फोन लेगा।
2. सबसे पहले आपका दोस्त व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाकर Whatsapp Web के ऑप्शन पर क्लिक करेगा और QR कोड को अपने डेस्कटॉप पर स्कैन करेगा।
3. ऐसा करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट आपके दोस्त के डेस्कटॉप पर ओपन हो जाएगा।
4. अब आपकी सभी डिटेल्स और मैसेजेस आपका दोस्त पढ़ सकता है। यही नहीं, वो आपके नाम से चैट भी कर सकता है।
कैसे बचें?
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं और सेटिंग्स में जाकर Whatsapp Web पर क्लिक करें।
2. यहां आपको ये पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट किसी डेस्काटॉप पर खुला है या नहीं। जब आप Whatsapp Web को ओपन करेंगे तब उस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम आ जाएगा जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट खुला होगा।
3. यहीं पर नीचे की ओर Log out from all computers का ऑप्शन दिया होगा। इस पर क्लिक कर दें।
4. ऐसा करने से जहां-जहां आपका अकाउंट ओपन किया गया होगा वो लॉगआउट हो जाएगा।
#Dosto agar app ko ye pasand aaya ho to share and comment karna na bhule
||| Technical_HarsHiT |||Watch Full video for safe whatsapp
No comments:
Post a Comment