Breaking

पेब्बल स्ट्रोम ब्लूटूथ स्पीकर रिव्यु

हाल में पेब्बल ने कम रेंज में ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है जो देखने में बेहद ही स्टा​इलिश है पेब्बल स्ट्रॉम नाम से उपलब्ध इस स्पीकर की कीमत 1,899 रुपये है अब आप यही जानना चाहेंगे कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं तो चलिए बताते हैं

​डिजाइन

आप कम रेंज के डिवाइस लें या उंचे रेंज के सबसे पहले उसका लुक ही आपको खींचता है पेब्बल स्ट्रॉम लुक के मामले में बेहद खास कहा जा सकता है सिलेंडर डिजाइन में उपलब्ध यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी स्टालिश है इसका लुक देख कर आप जरूर एक बार हाथ में लेना चाहेंगे वहीं हमें बिल्ट क्वालिटी भी काफी अव्छी लगी यह कॉफी सॉलिड है हालांकि यह बड़ा है और एक हाथ में सही से नहीं आएगा लेकिन छूने पर आपको अच्छा अहसास कराएगा भारतीय बाजार में यह स्पीकर ब्लैक विथ ब्लू कॉम्बिनेशन और ब्लैक विथ रेड कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है दोनों मॉडल आपको आकर्षित करेंगे

कमी यह कही जा सकती है कि इसे लटकाने के लिए बेल्ट दिया गया है उसकी क्वलिटी बिल्कुल औसत है और वह अक्सर निकल जाता है ऐसे में यदि आप टांग कर कहीं ले जाते हैं तो सावधान रहना जरूरी है अच्छे डिजाइन के साथ बेल्ट भी बेहतर होता तो ज्यादा मज़ा आ जाता वहीं डिवाइस का आकार बड़ा है ऐसे में इसे कहीं से लाने और ले जाने के लिए आपको विशेष प्रबंध करना होगा

फीचर

पेब्बल स्ट्रॉम को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 4.0 से लैस किया गया है इसके साथ ही डिवाइस में आॅक्स केबल सपोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और यूएसबी पेन ड्राइव सपोर्ट दिया गया है आप किसी भी माध्यम से इसे कनेक्ट कर सकते हैं इसके अलावा एफएम रेडियो भी है डिवाइस में दोनों ओर एक—एक स्पीकर दिया गया है एक स्पीकर बेस के लिए जबकि दूसरा ट्रेबल के लिए दिया गया है और यह रिचार्जेबल बैटरी से लैस है कंपनी का दावा है कि पेब्बल स्ट्रॉम 25 मीटर तक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम है हालांकि कंपनी ने बैटरी पावर नहीं बताया है लेकिन 5-6 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने की बात कही है

डिवाइस में आपको पावर बटन, वॉल्यूम कंट्रोलर, प्रिवियस एंड फॉर्वड बटन के अलावा मेन्यू और प्ले ओर स्टॉप बटन भी मिलेगा इसके अलावा एक एलईडी लाइट है

परफॉर्मेंस

कोई भी डिवाइस के खरीदारी पर आप अंतीम मुहर तभी लगाते हैं जब उसका परफॉर्मेंस बेहतर हो इस मामले में पेब्बल स्ट्रॉम आपको निराश नहीं करेगा डिवाइस की म्यूकिल क्वालिटी बहुत अच्छी है और काफी तेज भी है यदि कमरे में फुल साउंड में गाना बज रहा है तो आप सौ मीटर के दायरे में आसानी से इसे सुन सकते हैं वहीं आाउटडोर के लिए यह भी कॉफी बेहतर है एक जगह रख कर आप बड़े से क्षेत्र में इसकी म्यूजिक को एन्जॉय कर सकते हैं परंतु एक बात ध्यान रहे कि अच्छी क्वालिटी के म्यूजिक ही प्ले करें यदि कम बिट्सरेट पर म्यूजिक डाउनलोड किया है तो थोड़े तेज साउंड में ही आवाज फटने लगेगी वहीं यदि आपने धीमें आवाज पर इसे बजा रखा है और डिवाइस आपके बेहद नजदीक है तो आवाज दो तरफ से आने की वजह से भी आपको मजा नहीं आएगा इसलिए म्यूजिक सुनते वक्त कम से कम 3-4 मीटर की दूरी जरूरी रखें रही बात बैटरी बैकअप की तो इसमें आपको निराश नहीं करेगा एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह 5-6 घंटे आराम से निकालने में सक्षम है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो पेब्लल स्ट्रॉम बेहतर डिवाइस है कीमत के लिहाज से फीचर्स अच्छे हैं और डिजाइन भी यूनिक है परंतु यह पर्सनल म्यूजिक सुनने के लिए कम और पार्टी व पिकनिक के लिए ज्यादा बेहतर है यदि आप डिस्को दीवाने हैं तो आपके लिए कम कीमत में परफेक्ट डिवाइस है।

Buy From Here @1887 Rs. Only :-  http://amzn.to/2wIDsN4

No comments:

Post a Comment